Friday, April 11, 2025
Homeरामपुरबेलाव में जिला परिषद के भूमि से पुलिस प्रशासन ने हटवाया मूर्तियाँ

बेलाव में जिला परिषद के भूमि से पुलिस प्रशासन ने हटवाया मूर्तियाँ

Bihar: रामपुर स्थानीय प्रखंड से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बेलाव बाजार स्थित जिला परिषद के भूमि पर मार्केट बनवाने के लिए जिला परिषद द्वारा कटरा का निर्माण करवाया जा रहा है। वही इस कटरा के निर्माण के लिए बीते दो दिन पूर्व उक्त भूमि पर से पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। इसी बीच रविवार को देखा गया कि उक्त भूमि पर अज्ञात लोगों के द्वारा भगवान राम, लक्षण एवं सीता माता के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News मूर्ति स्थापना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगो को मिली मूर्ति को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही इधर मूर्ति स्थापना की सूचना बेलाव थाना की पुलिस को भी मिली। जिसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित होने की सूचना जिला वरीय पदाधिकारी को दिया। जंहा जिले के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर एसडीपीओ शिवशंकर प्रसाद, डीसीएलआर अनुपम कुमार, सीओ अन्नू कुमारी के साथ बेलाव, भगवानपुर, करमचट थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस के साथ जिला पुलिस लाइन से सैकड़ों महिला पुलिस कर्मी बेलाव बाजार पहुंच गए।

जहा वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद क्षेत्री ब्राह्मण को बुलवाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर उक्त भूमि पर स्थापित प्रतिमा को हटवाकर बेलाव थाना के मंदिर में रखवाया गया। इस संबंध में लोकजीत कुमार अपर मुख्य कार्यपाल पदाधिकारी जिला परिषद कैमूर के द्वारा उक्त मामले को लेकर स्थानीय थाना बेलाव में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन भी दिया गया। जिसमें बताया गया कि बेलाव बाजार के जिला परिषद भूमि में दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है। अज्ञात लोगों द्वारा व्यक्तिगत हित के लिए शनिवार की रात्रि में खाली पड़े भूमि पर कुछ देवी देवताओं की मूर्ति रखकर निर्माण कार्य को एक साजिश के तहत बाधित करने का प्रयास किया गया है। इन स्थानीय लोगों द्वारा धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments