Tuesday, April 15, 2025
Homeबेतियाबेतिया में कानूनगो के साथ महिलाओ ने किया मारपीट, जमीन में हेरफेर...

बेतिया में कानूनगो के साथ महिलाओ ने किया मारपीट, जमीन में हेरफेर का आरोप

Bihar: बेतिया से एक खबर समाने आ रहा है, जंहा लौरिया बंदोबस्त कार्यालय शिविर में नाराज जमीन मालिकों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। वही नाराज महिलाओं के द्वारा महिला काननुगो के साथ मारपीट भी की गई है। दरसल यह हंगामा जमीन के हेरफेर का आरोप लगाकर जमीन मालिकों के द्वारा किया गया है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजा बरवा शेख खेसरा नंबर 329, 330/5 खाता संख्या 123,331,383 पर लगभग 60 जमाबंदीदारो की जमीन का सर्व किसी अन्य के नाम पर चढ़ा दिया गया है। जमीन मालिकों का कहना है की जमीन उनके जोत आबाद में है तथा उनका रसीद कटते आ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अंचल से लेकर जिला पदाधिकारी सहित भुमि राजस्व मंत्री सहित अन्य जगह लिखीत आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं।

 

इसी को लेकर बंदोबस्त भू अभिलेख पटना से तीन सदसीय टीम लौरिया बंदोबस्त कार्यालय जाँच करने पहुंची थी। तभी उग्र जमीन मालिकों के द्वारा कानूनगो निधि पांडेय से धक्का मुक्की करने लगे। जिसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकार मामले को शांत किया। वहीं इस संबंध में पटना से जाँच करने पहुंचें बंदोबस्त भू अभिलेख अनुदेशक पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले की सुक्षमता से जांच की जायेगी एवं इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments