Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव की है। मृतका ललिता देवी गांव निवासी परमानंद भगत की पत्नी थी। आरोपित बेटा व बहू घटना के बाद से गांव से फरार है। पुलिस ने वृद्धा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कश्यप ने बताया कि आरोपित बेटे व बहू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना का कारण जमीन का विवाद ही बताया गया है। मृतका के पति परमानंद भगत ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं। बड़ा कृष्ण भगत व छोटा आलोक भगत है। उनके द्वारा बनाये गए दो मंजिला मकान का बंटवारा कर दिया गया है। ढाई एकड़ जमीन उन्होंने खुद अपने पास रखी है। इसी जमीन का बंटवारा करने को लेकर बड़ा बेटा व बहू पूजा देवी उनके साथ विवाद करता रहता था।
इसके लिए मां को भी गाली-गलौज करता था। कुछ दिन पूर्व भी इसको लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद बेटा कृष्ण अपनी पत्नी के साथ ससुराल चला गया था। दो-चार दिन पूर्व वे लोग गांव आये थे। रविवार को वे किसी कार्य से गांव में निकले थे। इसी बीच बड़े बेटे व बहू पूजा ने उनकी पत्नी से विवाद शुरु कर दिया था और उनके सिर पर हथौड़े से कई वार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर उसे बचाने आये छोटे बेटे आलोक भगत व बहू मधु कुमारी के सिर पर भी हथौड़ी से वार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। पति परमानंद भगत के बयान पर ही पुलिस ने बेटे व बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।