Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल बेगूसराय में मंगलवार की शाम NH-2 पर बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, 25 किलोमीटर के दायरे में बदमाश गोलियां चलाते रहे रास्ते में जो भी आया उसे शूट कर दिया जिसमें 11 लोगों को गोली लगी है वहीं घटना के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने बाइक सवारों की तस्वीर जारी की पहचान बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।
गोली लगने से पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार की मौत हो गई है वहीं एक प्राइवेट फाइनेंस कर्मचारी सहित 10 लोग जख्मी हो गए हैं जिसमें 3 की स्थिति गंभीर बनी हुई है अमेरिका की तरह यह मास फायरिंग है शायद है भारत में ऐसा पहला मामला है, वही बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक से 4 सीरियल शूटर्स आए थे सभी आरोपी यंग है गाड़ी पर पीछे बैठे लोगों ने फायरिंग की है गाड़ी चलाने वालों ने मास्क लगा रखा था तस्वीरों से साफ हुआ है कि दो बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
मृतक में चंदन कुमार पिपरा गांव घायलों में विशाल सोलंकी पटना, रंजीत यादव मोकामा, नितेश कुमार बेगूसराय, गौतम कुमार तेयाय, अमरजीत कुमार बरौनी, नीतीश कुमार मंसूरचक, मोहन राजा मरांची, प्रशांत कुमार रजक और भरत यादव शामिल है, NH-2 पर काले रंग का हेलमेट और सफेद सूट पहनकर एक बदमाश बाइक चला रहा था और पीछे बैठे युवक ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था 40 मिनट में 25 किलोमीटर दूरी तक बदमाश फायरिंग करते रहे इस दौरान 11 लोगों को गोली लगी घटना के बाद 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है जिसमें बेगूसराय, पटना के अलावा समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई इन जिलों में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
वही घटना के बाद भाजपा ने बेगूसराय बंद कराया और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शूटआउट में मारे गए पंचायत समिति के सदस्य चंदन कुमार की अर्थी को कंधा दिया और कहा कि चंदन का कसूर था कि वह जंगलराज में पैदा हुआ, वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी एस.के सिंघल को फोन कर मामले की जानकारी ली, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार BSAP के तीन कंपनियों को बेगूसराय भेजा गया है इसके अलावा एक यूनिट बिहार एसटीएफ की बेगूसराय भेजी गई है वहीं जिला पुलिस टीम पहले से ही काम कर रही है इसके साथ ही जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ भी की गई है अपराधी किस गैंग से जुड़े हैं इस बारे में पता लगाया जा रहा है इस घटना के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल है।