Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि इस घटना से पूरा इलाका डरा हुआ है, लोग घरों में बंद है। दरअसल ये पूरा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव का है जहाँ विनोद मंडल और उसके परिवार पर अपराधियों ने लगातार कई राउंड फायरिंग की। गनीमत रहा कि गोली किसी को लगी नहीं। अपराधी चूक गए, लेकिन इस तरह के लगातार फायरिंग के कारण पुरा सरमसपुर इलाका दहल उठा।
इस गोली कांड के घटना का लाइव वीडियो आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, किस तरह अपराधी दिनदहाड़े गोली तड़तड़ा रहा है। गोली चलाने वाला अपराधी विरेन्दर मंडल उर्फ हग्गा अपने ननिहाल सरमसपुर में ही रहता है। जबकि उसका पुश्तैनी घर रहमतुल्लापुर नाथनगर बताया जा रहा है। विवाद का कारण घर के पास रास्ते का बताया जा रहा है। मौके पर पहुँची लोदीपुर पुलिस ने अपराधी को अपने गिरप्त में ले लिया। वहीं लोदीपुर थानाध्यक्ष आर के झा ने कहा कि उचित जाँच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





















