Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान गुड्डू कुमार के रूप में की गई है जो पश्चमी चंपारण के लौकरिया गाव का रहने वाला था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। बरौली थाना के पिपरहिया गांव में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले इमराम हसन के भाई के मुताबिक सीवान के कुख्यात फरहान अली ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियो ने बीते 12 जून को भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके खिलाफ बरौली थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई नही किया गया। आज सुबह करीब 6 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियो ने गुड्डू कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। वही इस मामले में सिधवलिया एसडीपीयो अभय कुमार रंजन ने बताया कि आज सुबह एक पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी को अपराधियो के द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दिया गया है। सीवान के कुख्यात फरहान अली पर हत्या का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।