Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान लखीसराय जिले के सेठना गांव के रहने वाले सामदेव सिंह के पुत्र अरविंद सिंह उर्फ धनधन के रूप में की गई है, स्वजनों के अनुसार अरविंद सिंह उर्फ धनधन मवेशी की फेरी करता था वह अपने बच्चों को मेला घुमाकर अपने ससुराल महरथ गांव गया था फिर दोनों बच्चों को अपने ही ससुराल में छोड़कर बाइक से बाहर निकल गया जिसके बाद अरविंद के कुछ पता नहीं चल पाया कि वह कहां गया है और शाम को पुलिस से सूचना मिली कि अरविंद की हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हथिया गांव के कुछ लोगों के पास अरविंद का पैसा भी बाकी था जिसकी वजह से उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है वहीं सूत्रों की मानें तो मृतक आर्म्स सप्लायर यानी हथियार के अवैध धंधे का कारोबार करता था, हथियार देने के लिए ही किसी को गया था इस दौरान हथियार लेने वालों ने उसकी हत्या कर दी वहीं पुलिस ने भी मृतक के पैकेट से 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है जो उसी ओर इशारा करते हैं, बताया जा रहा है कि बरामद 11 जिंदा कारतूस दो अलग-अलग हथियार के हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।