Homeपटनाबेउर जेल में छापेमारी लापरवाही का मामला आया सामने, कई आपत्तिजनक सामान...

बेउर जेल में छापेमारी लापरवाही का मामला आया सामने, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Bihar: बेउर जेल में रविवार को पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई, इस दौरान लापरवाही का मामला सामने आया जिस वजह से चीफ हेड वार्डर, इनचार्ज हेड वार्डर समेत वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही जेल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है, छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से अधिकारियों ने 7 मोबाइल, 2 सिम, 2 चार्जर, 2 डाटा केबल, 4 हीटर, 3 चाकू के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

छापेमारी मेंसदर अनुमंडल पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ,45 ऑफिसर छह थाना के पदाधिकारी और 125 कांस्टेबल के साथ लगभग 4 घंटे तक चली, इस दौरान जेल में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जेल के सभी खंडों का चप्पे-चप्पे का जमकर निरीक्षण किया।

राजधानी पटना के अति संवेदनशील में बेऊर जेल शुमार है, इस जेल में आतंकवादी, माओवादी, कई कुख्यात अपराधी, कई राजनेता सहित कई सजायाफ्ता बंदी जेल में बंद है, जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को लेकर कई बार प्रशासन ने भी इसके लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं, रविवार की दोपहर पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा के नेतृत्व में पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी और फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अचानक दल बल के साथ बेउर जेल पहुंचे, जेल के अंदर कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद जेल के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments