Homeदुर्गावतीबुलेट सवार अपराधी आभूषण दुकानदार से 5 लाख का आभूषण छीन हुए...

बुलेट सवार अपराधी आभूषण दुकानदार से 5 लाख का आभूषण छीन हुए फरार

Bihar:  कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बुधवार की रात्रि करीब 9:00 बजे दुर्गावती ककरैत घाट पथ पर स्थित ग्राम बहेरा के पास रेलवे अंडरपास के दक्षिण तरफ आभूषण दुकानदार से बुलेट सवार अपराधियों के द्वारा 5 लाख का आभूषण लूट लिया गया है। दरसल रोज की तरह आभूषण दुकानदार अपने बाईक से अपने घर दुर्गावती बाजार आ रहे थे। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लुटेरे आभुषण सहित बैग को छिन ले भागे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जिसके बाद पीड़ित दीपक सेठ के द्वारा थाने में आवेदन दे कर गुहार लगाई गई है। पीड़ित दीपक सेठ के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है की रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलीया बाजार में इनकी ज्वेलरी की दुकान है। बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे यह अपनी दुकान बन्द कर अपना किमती सोने व चांदी का गहना समेट कर बैग में लेकर अपने घर दुर्गावती बाजार के लिए अपनी बाईक से चल पड़े। इसी दौरान जैसे ही वह बहेरा व डहला गाॅव के मध्य काली माई मंदिर के निकट सडक पर पहुंचे कि एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग इन्हें डांटते हुए रुकने की बात कहने लगे।

वही जैसे ही इन्होंने अपनी बाईक की गति को धीमा कर रोकने का कारण जानना चाहा। तब तक बाईक के सामने एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने आगे आकर  इन्हें रोक लिया। दुकानदार बाईक पर बैठा ही था कि एक ने कालर कंधा मजबुती से पकड़ लिया और दुसरे ने बैग छिन लिया। जिसमें लगभग 5 लाख रुपए के सोना चांदी के गहने थे। इसके बाद दोनों अपराधी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से भाग निकले। इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि आवेदन के माध्यम से जानकारी मिली है। इस मामले की तहकीकात करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments