Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतकों की पहचान देव कुमार साह (कैशियर पीएनबी बैंक) सहबाजपुर चांद एवं गोपीचंद चौहान, पिता लालमुनि चौहान गांव सौखरा चांद के रूप में की गई है। टक्कर में घायल देवकुमार साह को राहगीरों ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जंहा चिकित्सकों के द्वारा इलाज शुरू करने के पहले ही मौत हो गई। जबकि गोपीचंद चौहान की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया की पुलिस दुर्घटना ग्रस्त बुलरो एवं बाइक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गई हैं।
दुर्घटना की खबर मिलते ही अगल -बगल गांव के सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बड़ी कुशलता से स्थिति को संभाला। मौके पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता भी पंहुचकर मामले को खत्म किया। वही घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों के द्वारा गाड़ी डा्इबर को गिरफ्तार करने की मांग की गई।