Homeबेगूसरायबीमारी और अवसाद से जूझ रही महिला ने एसिड पीकर दे दी...

बीमारी और अवसाद से जूझ रही महिला ने एसिड पीकर दे दी जान

बेगूसराय : बीमारी और अवसाद से जूझ रही महिला ने एसिड पीकर दे दी जान

Bihar: बेगूसराय जिले के गढ़हारा थाना क्षेत्र से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही एक महिला ने अवसाद में आकर एसिड पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचा शव

परिजनों ने बताया कि महिला कई वर्षों से हृदय रोग और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। अब तक उनके दिल का कई बार ऑपरेशन हो चुका था। लगातार बिगड़ती तबीयत और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह मानसिक दबाव में रहती थीं। बीमारी के चलते वह अवसाद में भी चली गई थीं।

घटना के समय महिला का पति, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, अपनी ड्यूटी पर थे। घर लौटने पर उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं था। महिला केवल अपनी लंबी बीमारी और उससे जुड़े तनाव के कारण परेशान थीं।

मृतका की उम्र लगभग 53 वर्ष थी। परिवार में पति के अलावा दो बेटियां हैं। परिजन और पड़ोसी बताते हैं कि बीमारी के चलते वह अक्सर मानसिक दबाव महसूस करती थीं और इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

घटना की सूचना मिलते ही गढ़हारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से रेलवे कॉलोनी और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना जताई है और कहा कि लंबे समय से चल रही बीमारी ने महिला को अंदर से तोड़ दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments