Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन का अनुसार 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड उम्मीदवार 28 जनवरी से बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे, परीक्षा को लेकर बिहार के 38 जिलों में 805 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उम्मीदवारों के पास परीक्षा का तैयारी के लिए महज 3 हफ्ते का समय शेष बचा है, बीपीएससी (BPSC) की ओर से इस भर्ती परीक्षा के लिए 281 पदों को भरा जाएगा जिसमें 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाना होगा, उसके बाद होमपेज दिखाई देगा बीपीएससी एडमिट कार्ड 68वीं 2022 का लिंक पर क्लिक करना होगा, स्क्रीन पर मांगे जा रहे जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज करें और समिति के बटन पर क्लिक करें, उसके बाद बीपीएससी प्रीलिम्स 68वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और इसे प्रिंट आउट करके निकाल ले।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]