Homeबिहारबीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू के टीम ने भोजपुर बड़हरा के...

बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू के टीम ने भोजपुर बड़हरा के बीडीओ सहित चार को किया गिरफ्तार

Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं पीटी परीक्षा पेपर लीक मामले में मंगलवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपनी जांच में 4 लोगों को दोषी पाया जिसमें भोजपुर जिले के बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता भी शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जारी प्रेस विज्ञप्ति

बताया जा रहा है कि इन्हें भोजपुर के वीर कुंवर सिंह के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के तौर पर शांतिपूर्ण एग्जाम कराने का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी, EOU की टीम ने वीर कुंवर सिंह कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ योगेंद्र प्रसाद सिंह को भी गिरफ्तार किया है एग्जाम के लिए इन्हें सेंटर सुपरिटेंडेंट बनाया गया था वही वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रोफेसर कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और प्रोफेसर सह असिस्टेंट अगम कुमार सहाय को भी गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार की शाम एडीजी नैयर हसनैन खान ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पेपर लीक होने के बाद से ही आर्थिक अपराध शाखा की टीम इस केस की जांच कर रही है अज्ञात लोगों के खिलाफ पटना स्थित आर्थिक अपराध शाखा के थाने में एक डीएसपी के बयान पर आईपीसी की धारा 420/467/468/120(B), 66 IT एवं धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत कांड संख्या 20/2022 दर्ज की गई है।

जब इस केस की जिम्मेवारी आर्थिक अपराध शाखा को मिली तो सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को भोजपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया रविवार की रात प्रिंसिपल का टाउन थाना में डिटेन किया गया था सोमवार को प्रिंसिपल और BDO को भोजपुर से पटना लाया गया, फिर EOU के मुख्यालय में इन दोनों से लगातार पूछताछ की गई, सूत्रों के अनुसार इनसे पूछताछ में काफी सबूत मिले हैं जिसके बाद इन्हे गिरफ्तार किया गया है उनकी निशानदेही पर अभी कई जगहों पर छापेमारी चल रही है इसमें अभी और कई बड़े चेहरे सामने आने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments