Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीपीएससी की ओर से जांच कमेटी के अध्यक्ष जीउत सिंह ने बताया कि रविवार को 11:55 में सबसे पहले उन्हें सी सेट का पेपर मिला था जांच के क्रम में पाया गया कि जो पेपर वायरल हो रहा है वह हू-ब-हू मेन पेपर का ही अंश है, स्टूडेंट और जांच के मुताबिक आरा के वीर कुंवर सिंह के कॉलेज के ऑफिस के ठीक बगल में एक कमरे में कुछ बच्चों को अलग से परीक्षा दिलाई जा रही थी उन्हें कॉपी से लेकर ओएमआर तक दिए गए थे जबकि वहां के अन्य कमरों में 11:30 बजे के बाद भी ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं कराया गया था।
आयुक्त के सेक्रेटरी जीउत सिंह ने बताया कि बहुत जल्द इसकी जांच पूरी होने की संभावना है इसके बाद आयोग की एक बैठक होगी जिसमें परीक्षा की अगली तिथि का निर्धारण किया जाएगा, परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इस पर निर्णय इसी बैठक में लिया जाएगा, वही आयोग की तरफ से अब इस मामले में किसी प्रकार की जांच नहीं होगी सेक्रेटरी ने बताया कि पूरा मामला अब बिहार पुलिस और ईओयू को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं इस मामले में जांच करेंगे अगर उन्हें किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी तब आयोग उसमें उनकी मदद करेगा।