Homeबिहारबीपीएससी परीक्षा में बड़ा बदलाव, इंटरव्यू में दिए गए नंबर एक्सप्लेन करेगा...

बीपीएससी परीक्षा में बड़ा बदलाव, इंटरव्यू में दिए गए नंबर एक्सप्लेन करेगा इंटरव्यू बोर्ड

Bihar: बीपीएससी परीक्षा को लेकर सोमवार को बड़ा बदलाव किया गया अब अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौरान दिए गए नंबर को एक्सप्लेन करना होगा अगर अभ्यर्थियों को 30% से कम 80% से ज्यादा नंबर आता है तो इंटरव्यू बोर्ड उस नंबर को एक्सप्लेन करेगा, इसकी जानकारी बीपीएससी के चेयरमैन प्रसाद दे दी है दरअसल बीपीएससी के 75वें स्थापना दिवस में सीएम ने कहा था कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं और पास होते हैं अगर लिखित से ज्यादा नंबर आता है तो इंटरव्यू में इनका नंबर कम क्यों आया इसलिए अगर संदेह है तो जांच किया जायेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीपीएससी

आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए कहा कि 75वे स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा था कि हमारी शिक्षा व्यवस्था जॉब सीकर में ही जॉब गिवर्स होनी चाहिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अब यह फैसला लिया है कि अभी ऐसे कई पाठ्यक्रम हैं, जोकि सिर्फ सरकारी नौकरी और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए पढ़ाए जाते हैं, अब हमारी कोशिश यह रहेगी कि ऐसे पाठ्यक्रम को हम हटाएं। उन पाठ्यक्रम को लाएं, जो ज्यादा प्रासंगिक हैं और जिससे लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सकता है।

साथ ही 68वी मेंस की परीक्षा तिथि को लेकर भी बदलाव किया गया है 12 मई 2023 को GS-1 की परीक्षा होगी, इसके बाद 17 मई को GS-2 पहली पाली में और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी, 18 मई को पहली पाली में निबंध की परीक्षा और दूसरी पाली में ऑप्शनल विषय की परीक्षा होगी, इससे पहले 12 से 15 मई तक बीपीएससी मेंस की परीक्षा होनी थी।

69वीं की प्रारंभिक परीक्षा में भी सुधार की घोषणा की गई है जानकारी देते हुए आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि 69वीं पीटी को कंबाइंड परीक्षा के रूप में कराया जाएगा अब बिहार पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवा के साथ आयोग के स्तर पर अलग-अलग ली जाने वाली परीक्षाओं को भी एकसाथ पीटी के तौर पर लिया जाएगा इसके लिए सभी विभागों से रिक्त पदों की संख्या मांगी गई है, हर सेवा के लिए परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पाठक निर्धारित किया जाएगा, कैलेंडर के अनुसार 69वीं BPSC-PT सितंबर 2023 में संभावित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments