Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में शनिवार की दोपहर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद दुकानदारों के द्वारा सिंगल उस प्लास्टिक उपयोग किया जा रहा है या नहीं जिसके लिए छापेमारी की गई, इस दौरान कई दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पाए गए हैं, जहां से उक्त पॉलिथीन को जब्त कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया राज्य में सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक शीट, कैरी बैग, पैकेजिंग सामग्री थर्माकोल एवं उसके उत्पादित प्लेट, गिलास, कटोरी, कांटा चम्मच सहित अन्य सामग्री जो सिंगल यूज है, शनिवार चैनपुर के कुछ दुकानों में छापेमारी करके जांच की गई जहां से थोड़ी बहुत मात्रा में पॉलिथीन जब्त किए गए हैं, जांच के दौरान दुकानदारों ने बताया कि थोड़ी बहुत पॉलीथिन बची हुई थी, जिसका उपयोग चल रहा है।
जिसे लेकर सभी दुकानदारों को हिदायत दिया गया है, सिंगल यूज प्लास्टिक किसी भी स्थिति में लोगों के द्वारा उपयोग ना किया जाए ना ही बिक्री की जाए, अगर वार्निंग देने के उपरांत भी दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करते हुए या बिक्री करते हुए पकड़े जाएंगे तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।