Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरियां से पुलिस के द्वारा लंबे समय से मारपीट के मामले में फरार चल रहे वारंटियों को न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में ग्राम सेमरियां के निवासी मुन्नु बिंद पिता लालजी बिंद, शिवमुरत बिंद पिता सोहित बिंद एवं सुधु बिंद पिता सोहित बिंद का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तीनों लोगों के ऊपर 16 जुलाई 2019 की तिथि में मारपीट के मामले को लेकर कांड संख्या 285/19 दर्ज हुई थी, उक्त प्राथमिकी ग्राम सेमरियां के निवासी बब्बन बंद पिता बंधु बिंद के द्वारा दर्ज करवाई गई थी, जिसमें बताया गया था, बब्बन बिंद अपनी पत्नी के साथ अपने किराना की दुकान में बैठे हुए थे।
उस दौरान गिरफ्तार तीनों लोग शाम के पहर पहुंचे और बब्बन बिंद की पत्नी से बीड़ी मांगने लगे, जिस पर पत्नी सविता देवी के द्वारा कहा गया कि उनके पास बीड़ी नहीं है, इसी बात को लेकर आरोपी द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा और पत्नी सविता देवी के बाल पकड़कर जमीन पर पटक कर मारपीट की जाने लगी, जिसमें उन्हें काफी चोटे आई घायल सविता देवी को इलाज करवाने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी इन पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर फरार चल रहे तीनों वारंटियों को गुप्त सुचना के आधार पर उन्हें उनके घरों से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है, मेडिकल जांच के उपरांत सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।