Homeसमस्तीपुरबीटेक के छात्र की मौत के बाद पूसा कृषि विश्वविद्यालय में बवाल...

बीटेक के छात्र की मौत के बाद पूसा कृषि विश्वविद्यालय में बवाल अस्पताल में तोड़फोड़ व आगजनी

Bihar: समस्तीपुर जिले के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने शनिवार की रात जमकर बवाल काटा कुलपति आवास के समीप दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया साथ ही अस्पताल एवं विवि परिसर में तोड़फोड़ की, सभी छात्र अस्पताल प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन मास्क व एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने को लेकर आक्रोशित हैं आक्रोश को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, आक्रोश को दबाने के लिए और उनके स्वजनों को बचाने के लिए विवि के सरकारी अंगरक्षकों ने 7 राउंड फायरिंग की वहीं पुलिस द्वारा छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया तो छात्रों ने रोड़ेबाजी की, बाद में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की हालांकि एसपी फायरिंग से इंकार कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]

मृतक छात्र राजस्थान के अजमेर का है वह बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था शनिवार की शाम वह अपने मित्र रोहित कुमार के साथ चाय पीने के लिए कुल्हड़ लाने बाइक से महमद्दा आया हुआ था इसी बीच महमद्दा में ही छात्र के बाइक में पिकअप ने ठोकर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर वह बिजली के पोल से टकरा गया जिससे छात्र के सिर में गंभीर चोट आई, उसके साथ गए छात्र ने घटना की सूचना विवि परिसर के साथ अन्य छात्रों को दी साथ ही उसी बाइक से लेकर पूसा तक गए और उस अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन ऑक्सीजन मास्क की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया अस्पताल की ओर से कोई एंबुलेंस भी नहीं दिया गया पूसा बाजार से एक किराए के एम्बुलेंस के साथ मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लीनिक ले गए जहां जेल चौक के पास ही छात्र ने दम तोड़ दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

बावजूद छात्र मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लीनिक होम ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद छात्र एंबुलेंस की मदद से शव लेकर विवि परिसर आए जहां बहुत बवाल हुआ आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की मशीनों को छतिग्रस्त कर दिया एंबुलेंस के आग के हवाले कर दिया इसके बाद छात्रों का दल प्रशासनिक भवन, कुलपति आवास और विज्ञानी के आवासीय परिसर तक पहुंचा जहां उन्होंने कुलपति आवास पर धावा बोल दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

इस दौरान स्थिति को अनियंत्रित देखते हुए कुलपति के सुरक्षा गार्ड के द्वारा कुलपति की जान के रक्षा के लिए हवाई फायरिंग भी की गई, तब छात्र वहां से भागे और प्रशासनिक भवन में आकर तोड़फोड़ करने लगे उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस के द्वारा भी हवाई फायरिंग करने के उपरांत छात्र नियंत्रित हो सके मामला शांत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया वही विश्वविद्यालय परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा ब्रज वाहन सहित दर्जनों फोर्स तैनात किया गया है विवि प्रशासन ने विवि परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां बंद करने और छात्रावास खाली करने का आदेश दिया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]

वही इस संबंध में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों के बीच असामाजिक तत्वों ने हमारे पूरे परिवार को जलाने मारने की कोशिश की इसके बचाव में हमारे अंगरक्षक और पुलिस ने हवाई फायरिंग की, पुलिस ऐसा ना करती तो पूरे परिवार की जान जा सकती थी उपद्रवियों ने पूरे विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की इससे करीब तीन करोड़ की क्षति हुई है, फिलहाल विवि को बंद कर दिया गया है छात्रावास खाली करने को कहा गया है मामले की जांच के लिए दो अलग अलग कमेटी गठित की गई है सप्ताह भर में जांच की रिपोर्ट सौंपी गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments