Homeबिहारबीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज का सम्राट चौधरी ने सीबीआई जांच की...

बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज का सम्राट चौधरी ने सीबीआई जांच की मांग की

Bihar: बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीबीआई जांच की मांग की है, सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के अन्य बड़े नेता और विधायक शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे, राजभवन में करीब 1 घंटे 10 मिनट तक रहे सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं की राज्यपाल से बातचीत हुई, जिसमे राज्यपाल ने पूरी घटना की उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

हजारों कार्यकताओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है किसी का सर फोड़ दिया तो किसी का पैर हाथ तोड़ दिया गया हज़ारों पर लाठियां चलाने का काम किया है, इसलिए हमने राज्यपाल से ये मांग किया है कि इस पूरे मामले कि सीबीआई से जांच कराई जाए, वहीं ललन सिंह पर कहा है कि मैं मालिक का जवाब देता हूं, नौकर का नहीं।

वही बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा है कि जो घटना घटी है हमारे कार्यकर्ता की जो हत्या हुई है उसका सीबीआई जांच हो या हाई कोर्ट के जज से इसकी जांच कराई जाए राज्यपाल ने कहा है कि जो नियमसंगत होगा हम उस अनुसार करवायी करेंगे, जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है बिहार के पदाधिकारी के ऊपर मुक़दमा दर्ज होनी चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि राज्यपाल को एनडीए की ओर से हम सब ने ज्ञापन दिया है उस ज्ञापन में विस्तार से हमनें पूरी घटनाक्रम को हम सभी ने बताने का प्रयास किया है उन लोगों ने जानबूझकर शरीर के ऐसे भागों पर लाठीचार्ज करके जिससे जान चली जा सकती है, हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करने कि कोशिश की है हम सभी ने इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है अब राज्यपाल इन सारी चीजों को देखेंगे और हमारी भावनाओं पर निर्णय लेंगे वहीं आज यानि शनिवार को प्रखंड और जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments