Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


जहां महिला की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन, पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान किशोर सिन्हा की पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 वर्ष पूर्व वार्ड आयुक्त भरत राम के पुत्र कुंदन कुमार ने अंतरजातीय प्रेम विवाह सोनाली कुमारी से की थी। शादी के कुछ दिन तक दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। इसी बीच सोनाली ने एक बेटे को जन्म दिया। बाद में पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
जिसके बाद सोनाली पति का घर छोड़ बच्चे के साथ अपने पिता के घर में आ गई। जिसके बाद कुंदन और उसके परिवार वाले लगातार बच्चे को वापस देने की मांग पर अड़े थे। इस बीच कई बार पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहा। शनिवार की सुबह सोनाली अपनी बहन प्रिया के साथ शिव मंदिर पूजा करने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पति कुंदन उसे रोक बात करने की कोशिश की। दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। देखते-देखते कुंदन सोनाली पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगा। जिससे घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़ी। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतका सोनाली के पिता इंद्रजीत सिन्हा ने बताया कि बेटी की तलाक को लेकर फैमिली कोर्ट में केस चल रहा था। अगली तारीख में तलाक हो जाता। लेकिन, इससे पहले ही कुंदन ने सोनाली को मार दिया। बताया कि फैमिली कोर्ट में आवेदन देने के बाद कुंदन उसे पूरे परिवार के साथ जान मारने की धमकी देता था। घटना से पूर्व सोनाली की रेकी की गई। घर से निकलते ही लाइनर ने कुंदन को फोन कर बता दिया कि सोनाली घर से निकली है। जिसके बाद कुंदन अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंच घटन को अंजाम दिया और फरार हो गया। लाइनर में एक महिला व एक पुरुष शामिल है।