Homeनुआंवबीच बाजार से एक आभूषण व्यवसाई के हाथ से आभूषण और नकदी...

बीच बाजार से एक आभूषण व्यवसाई के हाथ से आभूषण और नकदी से भरा बैग ले उड़े उचक्के

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव बाजार में मंगलवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसाई के हाथ से आभूषण और नकदी से भरा बैग उचक्कों के द्वारा झपट लिया गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो चुके थे।‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नुआंव थाना
नुआंव थाना

जानकारी के अनुसार विजेंद्र कुमार सेठ की नुआंव बाजार में गुड्डू अलंकार ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, यह नुआंव में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं, प्रतिदिन की तरह वे मंगलवार की शाम अपने दुकान बंद कर पैदल ही हाथ में बैग लेकर अपने घर लौट रहे थे, बैग में करीब 6 लाख के आभूषण और 15 हजार नगद रखने की बात बताई जा रही है।

जैसे ही वह मुख्य सड़क पर स्थित लक्की मैरिज हॉल के समीप पहुंचे तीन की संख्या में आये उच्चकों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की, इस दौरान आभूषण व्यवसाई और उच्चको के बीच हाथापाई भी होती रही जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उचक्के बैग झपट कर फरार हो चुके थे।

लोगों ने उन्हें रामगढ़ की तरफ भागते हुए देखा कयास लगाया जा रहा है कि उचक्कों ने पहले स्वर्ण व्यवसाई की पूरी गतिविधि की जानकारी लेकर ही घटना को अंजाम दिया होगा क्योंकि बिना पुख्ता जानकारी इकट्ठा किए इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता, इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है इसमें आभूषणों की बिक्री काफी बढ़ जाती है, उक्त व्यवसाई की दिनचर्या की भी उन्हें जानकारी रही होगी।

घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई द्वारा स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी गई है इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें उक्त दुकानदार द्वारा दुकान बंद कर लौटने के क्रम में पल्सर मोटरसाइकिल सवार उचक्कों द्वारा लगभग 6 लाख के आभूषण 15 हजार नगद और दुकान की चाभी छीनने की बात कही गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी कार्रवाई चल रही है जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments