Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जवान संतोष कुमार ने बताया कि वे रविवार की शाम सब्जी-फल लेकर अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पार करने के बाद 6 अज्ञात बदमाश उनके पीछे लग गए। जैसे ही वे मुंगेर-भागलपुर रेलवे पुल के पास पहुंचे, दो लोगों ने उनकी गर्दन का कॉलर पकड़ लिया और पिस्टल तान दी। उन्होंने हाथ जोड़कर जान बख्शने की गुहार लगाई, लेकिन बदमाशों ने उनके हाथ में लोहे का सिंकर (ताला) लगाकर, मुंह में कपड़ा बाँधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घटना के बाद एक राहगीर ने उन्हें कराहते और चिल्लाते देखा। उसने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें उनके आवास पर पहुंचाया।
घर पहुंचते ही जवान ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी समादेष्टा और सहायक समादेष्टा को दी। संतोष कुमार के द्वारा 12 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया गया है। जिसमे विनोद राम, प्रमोद , सिकंदर दास, मो. वसीम, राहुल कुमार, निरंजन कुमार, सुमन कुमारी सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुदामा कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार, गोपाल कुमार सिंह, चिंटू कुमार और प्रदीप कुमार का नाम शामिल है। वही इस सम्बन्ध में जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा पीड़ित पुलिस जवान के आवेदन पर 12 पुलिस जवानों और 6 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा इस घटना को लेकर गहन जाँच की जाएगी जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा।