Homeचैनपुरबीएओ ने पांचवी एवं आठवीं वार्षिक परीक्षा को लेकर दिए कई निर्देश

बीएओ ने पांचवी एवं आठवीं वार्षिक परीक्षा को लेकर दिए कई निर्देश

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुरफ प्रखंड मुख्यालय स्थित नई बीआरसी भवन में गुरुवार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की, बैठक में प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए बीएओ के द्वारा कहा इस महीने में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

पहले कक्षा पांच एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सही समय से संकुल संसाधन केंद्रों पर सुचारू रूप से शुरू हो और ससमय परीक्षा परिणाम घोषित हो इसके लिए सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने होंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत इस महीने के अंत में शिक्षक अभिभावक संघ गोष्ठी का आयोजन कर सभी अभिभावकों को अचूक रूप से प्रगति पत्रक का वितरण किया जाना है, उन्होंने कहा कि प्रगति पत्रक के वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट, शौचालय निर्माण, खेलकूद सामग्री सहित अन्य राशियां विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी गई है, मगर विद्यालय में भेजी गई राशियों को कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा अब तक खर्च नहीं किए गए हैं।

उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा, जल्द से जल्द खर्च कर इसकी जानकारी कार्यालय को दें, यदि प्रधानाध्यापकों के द्वारा यह राशि खर्च नहीं की जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही उनकी होगी साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों से खर्च की गई राशि को संबंधित पंजियो में संधारित किया जाना है जोकि काफी आवश्यक है, उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में रोकड़ पंजी भंडार पंजी सहित अन्य पंजीयों का संधारण आवश्यक है, विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी पंजी संधारित नहीं पाए गए तो इसकी सारी जवाबदेही प्रधानाध्यापक की होगी, इस बैठक के दौरान मनोज श्रीवास्तव, अशोक कुमार, हृदय नारायण सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments