Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी आवासीय भवन में फ्लैट टाइप ‘डी’ के उपरी मंजिल के पूरब वाले फ्लैट में वह रहती हैं, बीईओ समस्तपीरु के चकमेहसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ पारण गांव की रहने वाली हैं और उनके पति का नाम रामराज मणि है अपने ड्यूटी के लिए बाजपट्टी से सरकारी आवास में अकेले रहती है इस धमकी के बाद वह काफी डरी हुई है और जान माल की चिंता सता रही है, धमकी भरे पत्र भेजने वाला शख्स खुद को गुमनाम भाई जी बताता है और उस पत्र में लिखा है कि तुम्हारी फाइल मेरे पास है हमको 5 लाख दो और अपनी फाइल ले लो ज्यादा होशियारी करने की कोशिश की तो तुम्हारे पति को गोली मार देंगे।
साथ ही नोट में यह भी लिखा गया है कि अगर यह बात किसी को बताई तो इसके बाद क्या होगा तुम समझना पैसा अपनी गाड़ी में डालकर 18 नवंबर को शाम 4 बजे सीतामढ़ी रोड पर भेज देना वहां से मेरा आदमी गाड़ी रिसीव कर लेगा और पैसा लेकर फाइल दे देगा अगर किसी को भी गाड़ी के पीछे भेजा तो गाड़ी को उड़ा देंगे, पत्र में इस बात बात पर भी जोर दिया गया है कि गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर होना चाहिए पैसे एक बैग में डाल कर ताला मार कर भेजना है और ड्राइवर को इस बात का पता नहीं चलना चाहिए कि बैग में क्या है अगर होशियारी की तो समझना क्या होगा तुम्हारे अगल-बगल में क्या हो रहा है तुम को सब पता है इसलिए होशियारी नहीं शाम 4 बजे सीतामढ़ी रोड पर।