Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित विद्यालय का औचक निरीक्षण शनिवार चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा किया गया इस दौरान प्रखंड के 2 विद्यालय के कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि शनिवार की सुबह 9:45 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमांव का औचक निरीक्षण किया गया जहां विद्यालय में 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Teachers were found absent in two schools in surprise inspection of BEO
A surprise inspection of the school operated in Chainpur block area of Kaimur district was done on Saturday by Chainpur BEO Babulal Sahni, during which many teachers of 2 schools of the block were found absent.
Giving information related to this, it was told by the Block Education Officer Babulal Sahni that on Saturday morning at 9:45 am, a surprise inspection of Upgraded Middle School Aman was done where 6 teachers were found absent in the school.
- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल
- 400 एकड़ भूमि में लगी फसल, नहर के पानी में डूब जाने से किसान निराश
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, कंचन अग्रवाल, राखी राय, जफरून परवीन और शिक्षक विरेंद्र कुमार सिंह एवं श्रीनिवास प्रसाद विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए है, इन्हें स्पष्टीकरण करते हुए जवाब मांगा गया है, जिसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरिगांवा जांच किया गया वहां भी दो शिक्षिका विद्यालय से अनुपस्थित पाई गई पूछताछ के दौरान अनुपस्थित रहने के विषय में कोई स्पष्ट और संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ।
During the inspection, school teachers Pratima Kumari, Kanchan Aggarwal, Rakhi Rai, Zafaroon Parveen and teachers Virendra Kumar Singh and Srinivas Prasad were found absent from the school, clarification has been sought, after which the Upgraded Middle School Kharigawa was investigated. There also two teachers were found absent from the school, during the inquiry no clear and satisfactory answer was received regarding their absence.
- पुलिस ने अंतराराज्यीय साइगर गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
- पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट उतारा मौत के घाट
जांच में ज्योति कुमारी और आभा कुमारी अनुपस्थिति थी, उन दोनों से भी स्पष्टीकरण करके जवाब माना गया है। दोनों विद्यालय के सभी आठ़ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए कहा गया है, जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।
Jyoti Kumari and Abha Kumari were absent in the investigation, explanation from both of them has also been considered. All the eight teachers and teachers of both the schools have been asked to answer the explanation within 48 hours, in case the answer is not received satisfactory, a letter will be written to the senior officer for action against them.