Homeगयाबिहार सहित झारखंड में चोरी और डकैती को अंजाम देने वाले नौ...

बिहार सहित झारखंड में चोरी और डकैती को अंजाम देने वाले नौ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Nine notorious crooks who carried out theft and dacoity arrested in Jharkhand including Bihar

गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी देते एस एसपी
गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी देते एस एसपी

Bihar: बिहार के गया जिले की पुलिस ने बिहार सहित झारखंड के कई जिलों में चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले नो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सभी बदमाशों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो मैगज़ीन, 16 जिंदा कारतूस, एक ट्रक सहित 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुरुवार को डकैती कांड का खुलासा करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने मीडिया को बताया की पिछले कई महीनों में गया जिले की कई थाना क्षेत्रों में चोरी और डकैती कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, बदमाशों द्वारा चोरी की गई समान को खरीदने वाला गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कबाड़ी वाले को भी गिरफ्तार किया गया है, कबाड़ी वाले के यहां से एक ट्रक बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपित गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ गांव निवासी सूरज कुमार, मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत मोरा मर्दाना गांव निवासी असलम खान उर्फ सिकंदर अहमद, रजा खान, बोधगया थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी सिया राम कुमार, शेरघाटी थाना क्षेत्र के खैंडल गांव निवासी मोहम्मद शारुख, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी पिपरिया गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ रोहित जीतन कुमार, दीपक कुमार एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी दुकानदार शयान कलीम ऊफ आमीन शामिल है, इन बदमाशों ने शेरघाटी में दो मगध विश्वविद्यालय में एक चरकी थाना क्षेत्र के बिजली प्लांट में डकैती और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में घटना की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, एसआईटी की इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी रविंद्र भारती, बोधगया डीएसपी अजय कुमार थानाध्यक्ष गुरुआ दिवाकर कुमार, विश्वकर्मा मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, चेरकी थानाध्यक्ष विभूति कुमार एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

एसपी ने बताया की तकनीकी विश्लेषण और अनुसंधान की क्रम में इस कांड के बदमाश गरुआ थाना अंतर्गत सगाई मोड के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, जिसकी सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई, जहां से 5 बदमाश को  पकड़ा गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगज़ीन, एक देसी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया गया है, सभी बदमाशों ने डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है जबकि पूछताछ के दौरान इन्होंने अपने टीम के अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है।

पूछताछ के बाद अशोक कुमार उर्फ रोहित जितेन कुमार पासवान और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर चोरी और डकैती के समान का खरीद करने वाला कबाड़ी वाले श्याम को गया के स्वराजपुरी रोड से पकड़ा गया, जिसके बाद गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चोरी और डकैती कांड में उपयोग में ले गए ट्रक JH 10/1918 को जब्त किया गया है, यह गिरोह बिहार की गया और झारखंड के कई जिलों में चोरी और डकैती की घटना को अंजाम दे चुका था, गिरोह में कुल 12 सदस्य शामिल थे, जिनमें से नौ की गिरफ्तारी की गई है, जबकि तीन अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments