Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने कहा कि मैं साफ-साफ बताना चाहता हूं कि भले नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की बातें आ रही है लेकिन नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 5 साल तक बिहार की सेवा करने का मौका दिया है वर्ष 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे इसमें कोई शक और शुभा नहीं है।
जल संसाधन मंत्री और मुख्यमंत्री के करीबी संजय झा ने कहा कि 2025 तक मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है 2025 के बाद क्या होगा इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक अणे मार्ग को भूकंपरोधी निर्माण की वजह से बंगाली को खाली कर 7 नंबर के बंगले में गए हैं इसमें कोई ऐसी बात नहीं है जिसे लेकर इतनी चर्चा हो रही है निर्माण कार्य खत्म हो जाएगा तो नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में शिफ्ट कर जाएंगे।
संजय झा ने बीजेपी के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जदयू तीसरे नंबर की पार्टी थी लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में नीतीश कुमार से आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और नीतीश कुमार 2025 तक एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे इसमें कोई शक नहीं है।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आखिर सरकार के मंत्री और जदयू नेता इस तरह की सफाई क्यों दे रहे हैं जदयू के लोग लाख दावा कर लें लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में है नीतीश कुमार अपनी कुर्सी संभालने कि चाहे कितनी भी कोशिश करें लेकिन कोई फायदा नहीं होगा।