Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई में बुधवार की दोपहर बिहार सरकार की भूमि पर बने मकान को पड़ोसियों के द्वारा जबरन गिरा देने के मामले में दो पक्षों में मारपीट हुई, इसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![द्वितीय पक्ष](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/07/0893278a-8480-40d0-a610-4f78e598c0be-1024x576.jpg)
मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए प्रथम पक्ष से संतरा कुंवर पति स्वर्गीय रामलाल बिंद के द्वारा बताया गया बुधवार की दोपहर गांव के ही ममता देवी पति संतोष बिंद धनौती देवी पति राजगुरु बिंद सहित अन्य महिलाओं के द्वारा, मेरी मिट्टी के मकान एवं पड़ोस में रहने वाली पताली देवी पति नीरज बिंद के मकान को लोगों ने जबरन गिरा दिया, मना करने पर ममता देवी एवं धनौती देवी के द्वारा मारपीट की जाने लगी जिसके बाद यह सभी लोग चैनपुर थाने पहुंचे और शिकायत किए हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए द्वितीय पक्ष से ममता देवी पति संतोष बिंद के द्वारा बताया गया, ममता देवी के मकान के आगे बिहार सरकार की भूमि है उस पर संतरा कुंवर जबरन मकान बनाई हुई है, और मिट्टी की दीवाल से घेर रखीं है भूमि विवाद निराकरण शिविर में भी मामले को लेकर पहुंची थी, जहां दीवाल हटाने की बात हुई थी, संतरा देवी अपने दीवाल को खूद गिरा दी है, और झूठा आरोप लगाते हुए इनके साथ मारपीट की गई है जिसमें इनका सर फट गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दोनों पक्ष के द्वारा शिकायत की गई है मौके पर पुलिस को भेजकर जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।