Homeपटनाबिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के हर प्रारंभिक स्कूल में दी एक...

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के हर प्रारंभिक स्कूल में दी एक पीटी टीचर को क्रिएट करने की अनुमति

BIHAR PT Teacher Recruitment: बिहार में एक बार फिर लंबे समय से अटकी हुई पीटी टीचर भर्ती प्रक्रिया, फिर से शुरू होने वाली है, बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के हर एलिमेंट्री स्कूल यानी प्रारंभिक स्कूल के लिए एक पीटी टीचर पद को क्रिएट करने की अनुमति दे दी है, राज्य में कुल 8386 प्रारंभिक स्कूल है, इस हिसाब से ही राज्य में पीटी टीचर के पदों पर भर्ती कराया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

PT Teacher Recruitment
PT Teacher Recruitment

Bihar Education Department has given permission to create a PT teacher in every elementary school in the state

In Bihar, once again the long stuck PT teacher recruitment process is about to start again, the Bihar Education Department has given permission to create one PT teacher post for every elementary school in the state, in the state. There are a total of 8386 elementary schools, according to this, recruitment will be done on the posts of PT teacher in the state.

स्वीकृति मिलने के बाद ही इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इस पर मंत्रीपरिषद की भी मुहर लग चुकी है, इस प्रक्रिया में कुल कितना खर्च आएगा, इसकी जानकारी भी बिहार के महालेखाकार को दे दी गई है, इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रूपए प्रति माह वेतन पर बहाल किया जाएगा, इसके अलावा 200 रूपए का वेतन वृद्धि भी प्राप्त होगा।

Only after getting the approval, the notification related to this has been issued and the approval of the Council of Ministers has also been given, the information about the total cost of this process has also been given to the Accountant General of Bihar, to the selected candidates on these posts. Will be reinstated on salary of Rs 8000 per month, apart from this an increment of Rs 200 will also be received.

राज्य में प्रारंभिक स्कूलों में पीटी टीचर की 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी है लेकिन फिलहाल 3523 पदों पर ही सबसे पहले भर्ती होगी, दरअसल इन पदों के लिए बिहार स्कूल एग्जाम ककमिशन ने एससीईआरटी की मदद से दिसंबर 2019 में परीक्षा आयोजित की थी, इस परीक्षा में 3523 उम्मीदवार क्वालीफाई कर पाए थे, इसलिए सबसे पहले उन उम्मीदवारों की ही भर्ती होगी जिन्होंने योग्यता परीक्षा पास की है, इसके बाद ही आगे जरूरत के अनुसार भर्तियां की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments