Homeबिहारबिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का...

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट

Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है इसमें कुल 685 विद्यार्थी सफल हुए हैं, कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी, 66वीं बीपीएससी में वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर रहे, वही अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकंड टॉप पर रहे जबकि मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार लोक सेवा आयोग

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए गए हैं, मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था इस परीक्षा में कुल 1838 मुख्य उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए थे, 70 अनुपस्थित रहे।

कुल 689 रिक्तियों के विरुद्ध संयुक्त मेधा सूची तैयार की गयी जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया, सफल उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रा सेनानी के आश्रित भी है, वही अभ्यार्थी बिहार लोक सेवा की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

टॉप 10 रैंक लिस्ट-

1- सुधीर कुमार- जेनरल कैटगरी- वैशाली
2- अमर्त्य कुमार आदर्श- ईबीसी- अरवल
3- आयुष कृष्णा- बीसी- मुजफ्फरपुर
4- सदानंद कुमार- ईबीसी- पूर्व चंपारण
5- विनय कुमार रंजन- बीसी- पटना
6- मोनिका श्रीवास्तव- जेनरल- औरंगाबाद
7- सिद्धांत कुमार- ईडब्ल्यूएस- पटना
8- अंकित सिन्हा- जेनरल- औरंगाबाद
9- ब्रजेश कुमार- ईडब्ल्यूएस- अररिया
10- अंकित कुमार- बीसी- नालंदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments