Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार की दोपहर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आवाहन पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद एवं प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान के नेतृत्व में शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुतला दहन से संबंधित जानकारी लेने पर जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया, सीएम नीतीश कुमार के तानाशाह रवैया से शिक्षकों में काफी असंतोष है, इसके साथ ही पटना में शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रदीप कुमार पप्पू के द्वारा धरने की अनुमति मांगी गई थी, जिसकी अनुमति सरकार के द्वारा नहीं दी गई, उसी को लेकर बुधवार 31 मई को जिले के सभी प्रखंडों में आक्रोश व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार अगर अपने तानाशाह रवैया से बाज नहीं आए तो सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रहेगा नहीं मानने की स्थिति में विद्यालय में तालाबंदी तक की जा सकती है, पुतला दहन के दौरान काफी संख्या में चैनपुर प्रखंड के शिक्षक मौजूद रहे हैं जिनके द्वारा सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।