Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस को उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक बोरिंग रोड निवासी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पंकज ने पुलिस को बताया कि वह पेंटिंग का काम करने के साथ-साथ रंगमंच पर अभिनय भी करता है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 11:30 बजे पंकज इनकम टैक्स से जा रहा था तभी उसने बिहार म्यूजियम के सामने यू-टर्न लिया कार काफी तेज गति में थी, वाहन मोड़ने के दौरान पंकज की कार यू-टर्न के लिए बने तीन स्लैब को खिसकाती हुई आगे बढ़ गई, उसी स्लैब के बीच में वृद्ध भिखारी सोया था जिसके पैर पर कार चढ़ गई उसके पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हड्डियां बाहर आ गई थीं जोरदार टक्कर की आवाज और वृद्ध की चीखें सुनकर बाइक से गुजर रहे वाहनों के पहिए रुक गए लोगों के द्वारा जैसे तैसे स्लैब के बीच में फंसे वृद्ध को लहूलुहान हालत में निकाला गया और निजी एंबुलेंस बुलाकर उसे भेजा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हादसे के बाद लोगों ने आरोपित चालक और दुर्घटनाग्रस्त कार पर जमकर खीज उतारी और पंकज मिश्रा को पकड़कर बुरी तरह से पीट डाला, इस बीच कोतवाली थाने पुलिस पहुंची और भीड़ के चंगुल से छुड़ाते हुए उसे प्राथमिक उपचार के लिए न्यू गार्डिनर अस्पताल ले गई इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लोगों ने ईट-पत्थर से कार को कुछ डाला कार के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए कार के अंदर भी तोड़फोड़ की ट्रैफिक थाने पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर भीड़ को हटाते हुए उसे जब्त कर लिया।