Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Prime Minister Narendra Modi has made a big announcement to give corona vaccine to all children of 15-18 years from January 3, 83,46,000 children in Bihar will get corona vaccine from January 3, vaccine to all children born before 2007 in Bihar Will be given, children will be given only dose of Covaccine apart from this no other vaccine will be given.
- खेत पटवन के दौरान वृद्ध महिला के साथ मारपीट दर्ज हुई FIR
- जिप सामुदायिक शौचालय निर्माण पर उठ रहे हैं सवाल, धांधली का आरोप
बिहार के पास अभी 14 लाख कोवैक्सीन की डोज़ है, वही पहले 28 दिन बाद दूसरा डोज़ दिया जाएगा, वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण आज 1 जनवरी 2022 से कोविन एप पर कराया जा सकता है हालांकि बिहार में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का ज्यादा चलन है, ऐसे में 3 जनवरी से सेंटरों पर भी रजिस्ट्रेशन होगा।
- करीब 9 करोड़ का हाइड्रोपोनिक व चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार
- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव एवं प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना
बताते चले कि बच्चों के वैक्सीनेशन की संख्या में बिहार दूसरा स्टेट है, जहां सबसे अधिक 15 से 18 साल के बच्चे हैं, बिहार से ज्यादा उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1,40,14,000 बच्चे वैक्सीनेशन की कतार में है जबकि दूसरे नंबर पर बिहार में 83,46,000 बच्चे हैं, तीसरा नंबर महाराष्ट्र और चौथा नंबर पश्चिम बंगाल का है, देश के कुल राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 से 18 वर्ष के कुल 7,40,57,000 बच्चे हैं, जिनका 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा।
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर साधा निशाना
- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर हम पार्टी लड़ेगी चुनाव
वैक्सीन देने के लिए बिहार में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर स्कूल में सेंटर बनाने के काम चल रहा है, उनके साथ ही किशोरों को वैक्सीन देने के लिए वैक्सीनेटर को प्रशिक्षित करने के काम में तेजी लाई जा रही है, बिहार में पूर्व की तरह ही वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, इसके लिए 3 जनवरी से महा अभियान चलाया जाएगा, बच्चों को वैक्सीन डोज़ समय में मिल सके इसके लिए वैक्सीनेटर और वेरिफायर तैयार किए जा रहे हैं।