Homeबिहारबिहार में भी बढ़ने लगे हैं कोविड-19 मामले

बिहार में भी बढ़ने लगे हैं कोविड-19 मामले

Bihar: देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं साथ ही बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं रविवार को बिहार में कोरोना के 13 मरीज पाए गए जिसमे संक्रमित में से सबसे अधिक 9 लोग पटना के बताए जा रहे हैं जिसके बाद अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोरोना

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं पिछले 1 महीने से देशभर में कोरोना के मामले में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है, बिहार में कोरोना के आंकड़ों के न बराबर हो गया था पिछले दो-तीन दिनों में मामले सामने आए थे लेकिन अब आंकड़े में तेजी देखी गयी है, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में सजग हो गई है सिर्फ पटना में ही 9 मरीज मिले हैं जिसमें पीएमसीएच के डॉक्टर भी शामिल है।

सहरसा, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, किशनगंज से एक-एक मरीज मिले हैं बाकी जिलों में फिलहाल कोई मरीज नहीं मिला पटना में संक्रमितों में बाढ़, अथमलगोला, दनियावां, पालीगंज मारुफगंज समेत अन्य इलाकों के लोग शामिल हैं, पटना एम्स, आईजीआईसी और पीएमसीएच कुछ ऐसे संक्रमित भी मिले जिनका ऑपरेशन होना था, ऑपरेशन से पहले जब उनकी जांच हुई तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए सिविल सर्जन ने कोरोना जांच के दायरे को बढ़ाने का निर्देश दिया है पूरे देश भर की बात करें तो फिर से 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments