Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- भारतीय सीमा से एक बंगलादेशी नागरिक को किया गया गिरफ्तार
- एसएसबी ने 475 ग्राम याबा टैबलेट के साथ 5 तस्कर को किया गिरफ्तार
दरअसल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने फेसबुक पोस्ट किया था कि जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह समझ आ गया कि एनडीए गठबंधन का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा है और बिल्कुल मजबूत है, इसलिए हम सभी को साथ चलना है फिर बार-बार महोदय मुझे और केंद्रीय नेतृत्व को टैग कर ना जाने क्यों पोस्ट करते हैं, एनडीए को मजबूत रखने के लिए हम सभी को मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए यह एकतरफा नहीं चलेगा, इस मर्यादा की पहली शर्त है कि देश के प्रधानमंत्री से ट्विटर ट्विटर ना खेलें, प्रधानमंत्री प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के गौरव भी है और अभिमान भी उनसे अगर कोई बात करनी हो तो जैसा माननीय ने लिखा है बिल्कुल सीधी बातचीत होनी चाहिए, टि्वटर टि्वटर खेलकर अगर आप उन पर सवाल करेंगे तो बिहार के 76 लाख भाजपा कार्यकर्ता इसका जवाब देना अच्छे से जानते हैं।
- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना
आगे उन्होंने लिखा आप सब बड़े नेता है बिहार एवं दूसरे केंद्र में मंत्री रह चुके हैं, इस तरह बात कहना राष्ट्रपति जी द्वारा दिए गए पुरस्कार को प्रधानमंत्री वापस ले इससे ज्यादा बकवास हो ही नहीं सकता, दया प्रकाश सिन्हा के हम आपसे ज्यादा सौ गुना बड़े विरोधी हैं क्योंकि आपके लिए यह मुद्दा बिहार में शैक्षिक सुधार जैसा मुद्दा है जबकि जनसंघ और भाजपा का जन्म भी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर हुआ है, हम अपनी संस्कृति और भारतीय राजाओं के स्वर्णिम इतिहास में कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकते, पर हम यह भी चाहते हैं कि बख्तियार खिलजी से लेकर औरंगजेब तक की अत्याचारों की सही गाथा आने वाली पीढ़ियों को बताई जाए।
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- चुनावी सभा में नीतीश कुमार का दावा- “जदयू ने किया पूरे बिहार का विकास, पिछली सरकार ने केवल परिवार का विकास किया”
74 वर्ष में यह घटना नहीं हुई जब किसी पद्मश्री पुरस्कार की वापसी हुई हो पहलवान सुशील कुमार पर हत्या का आरोप सिद्ध हो चुके हैं, इसके बावजूद भी राष्ट्रपति ने उनका पदक वापस नहीं लिया क्योंकि पुरस्कार वापसी मसले पर कोई निश्चित मापदंड नहीं है जबकि चाहे वह हरिद्वार में घटित धर्म संसद हो या सैकड़ों हेट स्पीच, सरकार न केवल इन पर संज्ञान लेती है बल्कि बड़े बड़े व्यक्तियों को भी जेल में डालने से नहीं हिचकती, इसलिए सबसे पहले बिहार सरकार दया प्रकाश सिन्हा को मेरे FIR के आलोक में गिरफ्तार करें और फास्ट ट्रेक कोर्ट से तुरंत सजा दिलवाये, उसके बाद बिहार सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के पास जाकर हम सबों का बात रखें कि एक सजायाफ्ता मुजरिम का पुरस्कार वापस लिया जाए, बिहार सरकार अच्छे वातावरण में शांति से चले या सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि आपकी भी है अगर कोई समस्या है तो हम सब मिलकर बैठकर इसका समाधान निकालें।
- अनियंत्रित टोटो मिठाई दुकान में घुसा, गर्म तेल से तीन युवतियां झुलसीं — दो की हालत गंभीर
- सोए अवस्था में बुजुर्ग की गला रेत हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
अंतिम में लिखा हम हरगिज़ नहीं चाहते हैं कि पुनः मुख्यमंत्री आवास 2005 से पहले की तरह हत्या कराने और अपहरण की राशि वसूलने का अड्डा हो जाए, अभी भेड़िया स्वर्ण मृग की भांति नकली हिरण की खाल पहनकर अठखेलियां कर जनता को आकृष्ट कर रहा है, एक पूरी पीढ़ी जो 2005 के बाद मतदाता बनी है वह उन स्थितियों को नहीं जानती और बिना समझे कि यह रावण का षड्यंत्र है स्वर्ण मृग पर आकर्षित हो रही है, यथार्थ बताना हम सभी का दायित्व भी है और कर्तव्य भी।

