Homeबिहारबिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार करेगी एसटीएफ का गठन

बिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार करेगी एसटीएफ का गठन

Bihar: बिहार में बिजली चोरी को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से विशेष तैयारी की गई है, इसे लेकर विशेष रणनीति तैयार की जा रही है, इसके साथ विभाग में एसटीएफ का गठन किया गया है, इनकी तैनाती राज्य के सभी 20 सर्किल में की जाएगी यह सीधा उस इलाके में धावा बोलेंगे जहां से बिजली चोरी की ज्यादा शिकायतें मिलेंगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

To prevent electricity theft in Bihar, special preparations have been made by the state government, a special strategy is being prepared for this, with this STF has been formed in the department, they will be deployed in all 20 circles of the state. It will directly attack the area from where more complaints of power theft will be received.

ऊर्जा विभाग के मुताबिक इसका नेतृत्व उस इलाके के अधीक्षण अभियंता करेंगे, धावा दल में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए जाएंगे ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगाया जा सके, राज्य में लगातार बिजली चोरी बढ़ती जा रही है इसलिए कंपनी में सर्किल स्तर पर एसटीएफ गठन करने का निर्णय लिया है।

According to the Energy Department, it will be headed by the Superintending Engineer of that area, sufficient number of employees and officers will be deployed in the raid team, so that the power theft can be curbed, the power theft is increasing continuously in the state, so the company is at the circle level. It has been decided to constitute STF.

ऊर्जा विभाग के अनुसार राज्य भर में इसके कुल 20 कार्यालय होंगे जिसके मुखिया अधीक्षण अभियंता होंगे, कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता व कनीय अभियंता के अलावा हर आंचल में एक कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक व एक परिचर की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

According to the Energy Department, it will have a total of 20 offices across the state, headed by a superintending engineer, executive engineer, assistant electrical engineer and junior engineer, besides deputation of a computer operator, executive assistant and an attendant in each zone.

बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17 हजार 581 करोड़ की बिजली की खरीदारी की इसमें से 25 फ़ीसदी की चोरी यानी 4395 करोड़ रुपए की बिजली की चोरी हो गई, कंपनी के मुताबिक उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 70 लाख तक पहुंच गई है।

The power company purchased electricity worth 17 thousand 581 crores in the financial year 2020-21, out of which 25% of electricity was stolen i.e. Rs 4395 crores, according to the company the number of consumers has reached one crore 70 lakhs.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments