Homeबिहारबिहार में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, मंगलवार को 608 नए मरीज...

बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, मंगलवार को 608 नए मरीज मिले

Bihar: बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है मंगलवार को यह संख्या 608 हो गई जबकि सोमवार को 556 थी सिर्फ पटना में ही कोरोना के 50 प्रतिशत से अधिक मरीज है जहां 307 मरीजों का इलाज चल रहा है, वही पूर्णिया में 34, मुजफ्फरपुर में 31, भागलपुर व मुंगेर में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काल्पनिक फोटो कोरोना वायरस

बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए वहीं सोमवार को नए मरीजों की संख्या 87 थी रविवार को पटना में कुल 137 में पॉजिटिव मरीज मिले थे, 55 हजार लोगों का टेस्ट हुआ था वहीं सोमवार को पूरे बिहार में 26000 टेस्ट हुए और 87 नए मामले सामने आए।

12 से 14 वर्ष के किशोरों और बूस्टर डोज से से वंचित लोगों के लिए टीका पटना में गर्दनीबाग अस्पताल में ही उपलब्ध है टीका और उपलब्ध होने पर अन्य केंद्रों पर भी देने की व्यवस्था की जाएगी, पटना जिले को अभी दो हजार डोज मिली है, एक वॉयल में 20 डोज हैं यानी 20 लोगों के आने पर ही वॉयल को खोला जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments