Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्योग मंत्री ने बताया कि बंद चीनी मिल की जमीन इंडस्ट्री को ट्रांसफर कर दी गई हैं लगभग ढाई हजार एकड़ की जमीन को ट्रांसफर किया गया है, 1719 एकड़ जमीन मेगा टेक्सटाइल पार्क मिल गई है लॉजिस्टिक्स पार्क में 17 सौ एकड़ से ज्यादा जमीन गया में मिल गई है, वहीं मधेपुरा में 173 एकड़ जमीन और खगड़िया में 100 एकड़ जमीन ऑफर हुई है।
बियाडा का हक केवल एक जिले में नहीं है, हर जिले में बियाडा के उद्योग इकाई हो हर जिले के लोगों का हक है भेदभाव से काम नहीं कर रहे हैं, जहां भी इन्वेस्टर्स आएंगे उन्हें मदद करेंगे पहले बियाडा के पास जमीन नहीं हुआ करते थे कोई बेचता था फिर भी कोई नहीं खरीदता था ट्रांसफर चार्ज विभाग को मिल जाया करता था।
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि हर जिले में ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के मुताबिक जमीन मुहैया कराई जाएगी इन्वेस्टर्स अगर देवघर एयरपोर्ट से होकर आएंगे तो उन्हें भागलपुर, बांका, जमुई मिलेगा, दरभंगा एयरपोर्ट के पास मिथिला मिलेगा, कुशीनगर एयरपोर्ट से बेतिया, चंपारण का इलाका मिलेगा और पटना एयरपोर्ट से मगध का इलाका मिलेगा।