Homeबिहारबिहार में फिलहाल स्थिति बेहतर अभी नाइट कर्फ्यू जैसा कोई निर्णय नहीं

बिहार में फिलहाल स्थिति बेहतर अभी नाइट कर्फ्यू जैसा कोई निर्णय नहीं

Bihar: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी कर दिए हैं, जिनमें हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात में पाबंदियों को सख्त करते हुए नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने नितीश कुमार ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे पर कहा कि फिलहाल बिहार की स्थिति बेहतर है इसके स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लिहाजा अभी नाइट कर्फ्यू जैसा कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोविड-19
कोविड-19

In view of the increasing threat of new variant of corona in the country, Omicron, many states have issued guidelines, in which Haryana, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Gujarat have announced night curfew by tightening the restrictions, while Bihar Chief Minister Nitish Kumar On the growing threat of Omicron, Kumar said that at present the situation in Bihar is better, keeping an eye on its situation, so no decision like night curfew will be taken right now.

शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की स्थिति सभी राज्यों से बेहतर है, यहां अभी नाइट कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है, बताते चलें कि ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें बचाव और समाधान को लेकर चर्चा हुई थी सूत्र के मुताबिक सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर कोई सहमति नहीं बनी है लेकिन गाइडलाइन को और सख्त किया जा सकता है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

While garlanding the statue of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary on Saturday, Chief Minister Nitish Kumar said that the situation in Bihar is better than all the states, there is no need to put up a night here now, let us tell that in view of the growing threat of Omicron. Chief Minister Nitish Kumar had a review meeting with Health Minister Mangal Pandey and all the officials, in which the child and solution were discussed So that this virus can be stopped from spreading.

पटना में ओमिक्रोन वायरस की 7 नए मरीज मिले हैं, जिससे अब यह एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 55 पहुंच गई है, वहीं नए जिले भी अब लोग कोरोना की चपेट में आने लगे हैं, मुंगेर में दो, पूर्णिया में दो, बेगूसराय में एक, नालंदा में एक कोरोना की पुष्टि की गई है।

7 new patients of Omicron virus have been found in Patna, due to which the number of active cases has increased to 55, while new districts are also coming under the grip of corona, two in Munger, two in Purnia, one in Begusarai, Nalanda. One corona has been confirmed in

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments