Homeबिहारबिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 436 नए मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 436 नए मरीज

Bihar: बिहार में कोरोना के नए मरीजों का मिलना कम नहीं हो रहा कभी कम कभी ज्यादा पर कोरोना की रफ़्तार जारी है पिछले 24 घंटों में 436 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही सिर्फ राजधानी पटना में 192 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव है, हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना की मारक क्षमता काफी कम होने की वजह से लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं वैक्सीनेशन भी इसका बड़ा कारण है बिहार में 24 घंटों में 436 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल 421 मामले सामने आए थे, पटना में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है सिर्फ राजधानी पटना में 192 मरीज मिले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काल्पनिक फोटो कोरोना वायरस

वही भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया में 12, पूर्णिया में 12 और बेगूसराय में 11 मरीज मिले हैं अगर 1 दिन पहले की बात की जाए तो बांका में 45, गया में 21, भागलपुर में 19, मुजफ्फरपुर में 17 और रोहतास में 10 मरीज संक्रमित मिले थे, पिछले 24 घंटों में कुल 1,27,632 सैंपल की जांच हुई है अब तक कुल 8,21,963 में है वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 2344 है, जबकि रिकवरी प्रतिशत 98.25 है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments