Homeबिहारबिहार में तपती गर्मी पारा 42 डिग्री के करीब

बिहार में तपती गर्मी पारा 42 डिग्री के करीब

Bihar: बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 15 अप्रैल की सुबह से ही हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री करीब पहुंच गया है जबकि 10 किलो जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है, गया में गर्मी ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया गुरुवार को तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मौसम विभाग में जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही अब एक-दो दिनों में पछुआ हवा का प्रभाव में बढ़ोतरी देखने को भी मिलेगा जिससे गर्मी बढ़ेगी, इसे देखते हुए स्कूल के टाइम में बदलाव किया गया है, बिहार के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जिसमें पटना- 41.5, गया-41.3, शेखपुरा- 41.4, बांका- 41.2, डेहरी- 41.2, जमुई- 40.8, नवादा- 40.6, जीरादेई- 40.6, औरंगाबाद- 40.7 और खगड़िया 40.6 डिग्री अन्य जिलों में अधिकतम तापमान भागलपुर 39.2 डिग्री, वैशाली 39.9 डिग्री, नालंदा 39.6 डिग्री, वाल्मिकीनगर 39.4 डिग्री, मोतिहारी 39 डिग्री, सुपौल 38.8 डिग्री, सबौर 39 डिग्री शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पटना राज्यभर में सबसे गर्म रहा है, जहां का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दिनभर पटना समेत राज्यभर में पछुआ 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही,ग या में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 1991 के बाद ऐसी भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 40 के ऊपर है। गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।ग अगले 5 दिनों के अंदर प्रदेश में कुछ जगह पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments