Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
After reviewing the current status of corona infection in Bihar, all the restrictions have been removed in the Crisis Management Group meeting on 12 February, all the restrictions will be effective from Monday 14 February till further orders, from then onwards all schools up to class 8 Will be able to open in the normal way, cinema halls, parks, stadiums, restaurants, food shops will also open with full capacity, as well as people will be able to participate normally in marriage ceremonies, funerals, Shraddha programs.
- पुलिस ने 15 लाख के 200 ग्राम सोना के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने 850 करोड़ के रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 12, 2022
शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई है, कोरोना संक्रमण में लगातार कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंध को हटा लिया गया है, इस दौरान कोरोना नियमो का पालन करना होगा, मास्क, पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जारी रहेगा।
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बिहार में जनवरी में पाबंदी लगाई गई थी, इनकी संख्या कम होने पर करीब 1 माह बाद 6 फरवरी को गाइडलाइंस में अधिकांश पाबंदियों को हटा लिया गया था, 7 फरवरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ और उससे ऊपर के सभी विद्यालय और महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पूरी क्षमता के साथ खुले थे, इसके साथ ही सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, मल्टीप्लेक्स इत्यादि भी आधी क्षमता के साथ खोले गए थे, बिहार में शनिवार को 174 नए मामले मिले थे, इससे पहले शुक्रवार को 236 नए मामले सामने आए थे, राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 1346 रह गई है इसमें सबसे ज्यादा पटना में 542 मामले हैं।