Homeपटनाबिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली

बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली

Bihar: पटना,  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 24 हजार 811 पदाें पर शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। बुधवार को आयोग के द्वारा सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर संशोधित रिक्ति वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 24 हजार 811 पदाें पर विभिन्न विषयो के शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जिसमे  मनोविज्ञान में 1430, राजनीति शास्त्र में 1281, व्यवसाय में 443, मगही में 106, भोजपुरी में 186, दर्शनशास्त्र में 121, गृहविज्ञान में 593, संस्कृत में 919, भूगोल में 407, संगीत में 918, इंटरप्रेनियोरशिप में 150, गणित में 1220, रसायन शास्त्र में 3742, मैथिली में 188, प्राकृत में 153, पाली में 87, इतिहास में 1752, अर्थशास्त्र में 339।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवनस्पति शास्त्र में 1485, जंतु विज्ञान में 777, भौतिकी में 1961, हिंदी में 1358, फारसी में 311, बांग्ला में 24, उर्दू में 1214, लेखा में 212, अंग्रेजी में 1851, समाज शास्त्र में 462, अरबी में 190 तथा कंप्यूअर में 931 पद चिह्नित किए गए हैं। साथ ही इसमें आरक्षित श्रेणी के बैकलाग पदों को भी शामिल किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 6483, अनुसूचित जनजाति के लिए 484।

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 4952, पिछड़ा वर्ग के लिए 3276, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1348 तथा सामान्य श्रेणी के लिए 7049 पद चिह्नत हैं। तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तहत प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों का परिणाम जारी किया जा चुका है। आयोग सूत्रों के अनुसार विभाग से श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या प्राप्त होने के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परिणाम एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments