Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार में जल्द रूपा और टीटी कंपनी प्रोडक्शन करने वाली है रूपा कंपनी के प्रेसिडेंट विशाल अग्रवाल ने बताया कि बिहार सरकार की टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी हमें अच्छी लगी है हमें बिहार में कॉन्फिडेंस है और सिक्योरिटी भी महसूस होती है मैं आश्वासन देता हूं कि जल्द ही हमारी कंपनी यहां प्रोडक्शन कर सकती है।
टीटी कंपनी के एमडी संजय कुमार ने बताया कि हमारे त्रिपुरा वाले कारखाने में 90% कर्मचारी बिहारी है तो मैं बिहार में जल्द ही कारखाना लगाऊंगा ताकि बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की तारीफ करते हुए कहा कि पहले हम लोग सब जगह जाते थे इन्वेस्टर्स को लाने लेकिन कोई आता नहीं था जब शाहनवाज मेहनत कर रहे हैं तो सब लोग आ रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना मदद हम लोग देंगे उतना कोई नहीं देगा, जमीन से लेकर सुरक्षा और पैसे से भी मदद हम लोग करेंगे, बिहार में उद्योग लगाए ताकि बिहार की जनता को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, आज के इस कार्यक्रम से मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारा बिहार भी तेजी से आगे बढ़ने लगा है।