Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अमित शाह ने जगदीशपुर की धरती को युगपुरुषों की धरती बताते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से मैंने देखा कि यहां से पांच पांच किलोमीटर तक लोगों के हाथ में तिरंगा है कार्यक्रम स्थल से ज्यादा लोग रोड पर वंदे मातरम और भारत माता की जय बोल रहे हैं, वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास ने बाबू वीर कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया, उनकी वीरता के अनुरूप उन्हें जगह नहीं दी गई, आज बिहार की जनता पलक पावडे बिछा कर उनका नाम एक बार फिर अमर कर रही है, 58 साल से अनेक प्रकार के रैलियों में गया हूं लेकिन आरा में राष्ट्रभक्ति का यह उफान देखकर निःशब्द हूं, ऐसा कार्यक्रम जीवन में कभी नहीं देखा इस दौरान उन्होंने बाबू कुंवर सिंह की स्मृति में जगदीशपुर में उनका भव्य स्मारक बनाने का ऐलान किया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी 123 करोड़ लोगों का मुफ्त टीकाकरण नहीं करते तो न जाने कितने लोग कोरोना महामारी में मारे जाते, आमिर व्यक्ति वैक्सीन लगवा लेते लेकिन दलित, आदिवासी, शोषित कहां लगवाते लेकिन मोदी जी ने तो टीका मुक्त लगाकर सुदर्शन का सुरक्षा चक्र बनवाने का काम किया, इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘उनके शासनकाल को याद कराना जरूरी है यही बिहार था जंहा सरेआम हत्या होती थी बिजली नहीं पानी नहीं जाति के नाम पर भेदभाव, कोई योजना नहीं।
नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने बिहार को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर ले जाने काम किया, विजयोत्सव में दो लाख से ज्यादा लोगों को हिस्सा लेने का दावा किया गया है इसे लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जगदीशपुर पहुंची थी, सूचना के मुताबिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लगभग 1600 अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की, इससे पहले एक साथ 57,500 ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था।
भोजपुर में कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरे से कराई गई इसके अलावा जिन जिन लोगों के हाथ में ध्वज था उनका फिंगरप्रिंट भी लिया गया जिससे रिकॉर्ड को पुख्ता किया जा सके, इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहे, बीजेपी के नेताओं ने भी उनका स्वागत किया एयरपोर्ट पर अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच बैठक हुई 10 मिनट की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमिता आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना हुए।