Homeबिहारबिहार महागठबंधन की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए राजद...

बिहार महागठबंधन की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए राजद के अवध बिहारी चौधरी का नाम सबसे आगे

Bihar: बिहार में महागठबंधन कि सरकार बनने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद और सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद महागठबंधन ने मंत्रिमंडल की रूपरेखा तैयार कर ली है, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक भी कर ली गई है अब उम्मीद है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि पार्टी को तीन मंत्री पद मिले हैं भाकपा माले ने मंत्रिमंडल में नहीं शामिल होने का फैसला लिया है माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और माले विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात भी रख दी है, मंत्रिमंडल विस्तार का खाका तैयार कर लिया गया है इसमें जदयू के 18 से 19 विभाग होंगे वही 14 मंत्री पद भी होगा, राजद को 20 से 21 विभाग मिलेंगे और मंत्री पद 13-14 मिलेगा, पहले भी कुछ मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग रहे हैं मुख्यमंत्री के पास एक से अधिक विभाग रहते हैं हम पार्टी को भी एक मंत्री पद दिया जाएगा।

नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री होंगे फिलहाल बिहार कांग्रेस के दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे अगले मंत्रिमंडल विस्तार में एक और मंत्री बनेंगे माले को छोड़ लेफ्ट के अन्य दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोशिश चल रही है, बिहार विधानसभा में अध्यक्ष पद राजद को देने पर लगभग सहमति बन गई है राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी के नाम सबसे आगे चल रहा है राजद ने इस पद के लिए चुनाव भी लड़ गया था 17वी बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनाए गए थे।

बिहार विधान परिषद में सभापति का पद जदयू को देने पर लगभग सहमति बनी है जदयू की ओर से प्रो. रामवचन राय का नाम इस पद के लिए आगे चल रहा है, अभी विधान परिषद में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह हैं, वे नीतीश कुमार के नजदीकी हैं लेकिन चूंकि भाजपा को सरकार से अलग कर दिया गया है इसलिए भाजपा ही नहीं चाहती कि अवधेश नारायण सिंह सभापति पद पर रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments