Homeबिहारबिहार मंत्रिमंडल में बढ़ेगा कांग्रेस का कोटा

बिहार मंत्रिमंडल में बढ़ेगा कांग्रेस का कोटा

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले 48 घंटे के अंदर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार का मामला बीते करीब छह-सात महीने से लंबित है, जनवरी में समाज सुधार यात्रा के दौरान ही नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा की थी तब से यह मामला टल रहा था अब जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कोटे से मंत्री रहे डॉ. संतोष कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है तो एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

ऐसा माना जा रहा है की मंत्रिमंडल विस्तार में तीन नए चेहरों को जगह मिलेगी एक मंत्री जदयू कोटे से होगा एक राजद से जबकि कांग्रेस का कोटा भी बढ़ेगा और उसके एक विधायक को नीतीश कैबिनेट में मंत्री का पद मिल सकता है कांग्रेस कोटे से जिसे भी मंत्री पद मिलेगा वह सावन होगा कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं अगस्त में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान नीतीश सरकार में कांग्रेस कोटे से दो लोगों को मंत्री बनने का मौका मिला।

पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद अल्पसंख्यक समाज से आने वाले आफाक आलम और पिछड़ा वर्ग से आने वाले मुरारी गौतम को यह पद मिला, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को मंत्रिमंडल में मंत्री पद की जिम्मेदारी देने का मन बनाया है, हालांकि पार्टी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, अजीत शर्मा चंद रोज पहले तक बिहार कांग्रेस में विधानमंडल दल के नेता के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, पार्टी ने उन्हें इस पद से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर अल्पसंख्यक समाज से आने वाले शकील अहमद खान को विधायक दल का नेता बना दिया है, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेश आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकती है कि नीतीश मंत्रिमंडल में किस एक विधायक को मंत्री पद मिलेगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments