Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारबिहार बजट सत्र का तीसरा दिन रहा हंगामेदार विधान परिषद गुरुवार तक...

बिहार बजट सत्र का तीसरा दिन रहा हंगामेदार विधान परिषद गुरुवार तक स्थगित

Bihar: बिहार विधान परिषद बजट सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा, गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के लिए विधान परिषद को स्थगित कर दिया गया है, सीएम नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने विकास को लेकर सवाल खड़ा किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी 17 साल से बोलते आ रहे हैं काम कब पूरा होगा, जब सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उन्हें टोका तभी भी वह अड़े रहे इनके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कई पार्टी होते हुए भाजपा में गए हैं जिसके जवाब में नेता विपक्ष ने कहा कि आप कब किसके साथ चले जाइएगा कोई नहीं जानता, इसके बाद बिहार विधान परिषद में विरोध करते हुए विपक्ष वाकआउट कर गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि चाणक्य नीति विश्वविद्यालय में सर्वे कराया गया जिसमें पाया गया कि 2018 में एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब छोड़ी है और अभी तक एक करोड़ 82 लाख लोगों ने शराब छोड़ दी है, समस्याओं के समाधान के लिए बिहार में समाधान यात्रा निकाली गई है विभिन्न बातों को लेकर विपक्ष के द्वारा दोनों सदन में जमकर हंगामा किया गया, इस दौरान विधान परिषद बीजेपी के विधान पार्षदों द्वारा नीतीश कुमार और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को गुरुवार तक स्थगित कर दिया गया है भाजपा के विधान पार्षदों ने सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार के साथ अपराध चरम पर है लेकिन सरकार जवाब देने से भाग रही है सरकार के मंत्री जलेबी की तरह बातों को घुमा रहे हैं बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है।

अपराध के सवाल पर बिहार विधान परिषद कार्यवाही बाधित हो गई सम्राट चौधरी ने विधान परिषद में कहा कि बिहार में बिजली की स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि नो इनवर्टर रहे, लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रित करने में सीसीटीवी कैमरा बहुत जरूरी भूमिका अदा करता है, हिंदू बच्चों के लिए गांव में कब्रिस्तान जैसी व्यवस्था की जानी चाहिए कब्रिस्तान की तरह श्मशान भी बनाना चाहिए अक्टूबर के बाद से क्राइम का कोई रिकॉर्ड बिहार में नहीं है सरकार रोजगार के मुद्दे पर पक्षपाती हो गई है, बी फार्मा के लिए सभी कॉलेजों में पढ़ाई के लिए सरकार लोन नहीं दे रही, यह घोटाला हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments