Homeबिहारबिहार डीजीपी एसके सिंघल ने सभी थानेदारों को दिया आदेश गंभीर मामलों...

बिहार डीजीपी एसके सिंघल ने सभी थानेदारों को दिया आदेश गंभीर मामलों के अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए

Bihar: बिहार में आपराधिक घटना को रोकने के लिए बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने राज्य के सभी थानेदारों का आदेश दिया है कि 2 दिनों तक किसी भी थाने में अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो थानेदार को जवाब देना होगा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई तरीके से निर्देश दिए हैं सूबे के डीजीपी ने इस दिशा में आदेश देते हुए कहा है कि गंभीर मामलों के अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाए अगर किसी थाने में 2 दिनों तक एक भी गिरफ्तारी नहीं होती है तो उस थाने के थानेदार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मंगलवार को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में जिला के रेल पुलिस अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, डीजीपी ने जिला थाना स्तर तक लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए जल्द से जल्द तत्कालीन व्यवस्था करने को कहा है, इसके लिए अफसरों को रिटायर सहायक अवर निरीक्षक तथा पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को संविदा पर नियोजित करने के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा बिहार पुलिस की नई व्यवस्था डायल 112 में पीटीसी उतरने सिपाहियों की नियुक्ति करने का भी निर्देश डीजीपी ने दिया है बताते चलें कि पटना जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी डायल 112 के क्रियान्वयन के लिए पीटीसी पास सिपाहियों को पर नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है, पुलिस मुख्यालय के अफसरों को कहा गया है कि अपेक्षित परिणाम के लिए राज्य स्तर पर समेकित एवं संगठित प्रयास जरूरी है अधिकारियों को वांछित को गिरफ्तार करने की मॉनिटरिंग का टास्क दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments