Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बिहार ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं के सहयोग से एक विशेष ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराना था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिविर में कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, हाउसिंग लोन, प्रॉपर्टी लोन तथा जीविका दीदियों के लिए विशेष लोन योजना की जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुलभ और सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए यह पहल की गई है।
इस अवसर पर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा हाटा के प्रबंधक शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक वर्तमान समय में बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा रही है। इच्छुक लोग सीधे बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हैं।
शिविर में फकराबाद शाखा प्रबंधक काशी पटेल, चैनपुर शाखा प्रबंधक अमर बेक, सहायक प्रबंधक विशाल कुमार तथा हाटा शाखा प्रबंधक शैलेश श्रीवास्तव सहित कई बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से आम लोगों को आसानी से बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलता है और उन्हें निजी साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।